Search

चांडिल : आद्रा डिवीजन के डीआरएम ने चांडिल जंक्शन का किया निरीक्षण

Chandil (Dilip Kumar) : आद्रा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार ने शनिवार को चांडिल जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया. डिवीजन के नियमित निरीक्षण के दौरान उन्होंने यार्ड का विशेष तौर पर अवलोकन किया और समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यार्ड में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभाग यात्रियों और स्टेशन में काम करने वालों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. उन्होंने स्टेशन में सुरक्षा उपकरणों और संसाधनों को देखा और उसके संबंध में जानकारी ली. पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम मनीष कुमार ने कहा कि स्टेशन में कहीं कोई विशेष कमी नहीं है. सभी चीजें सामान्य रूप से चल रही हैं. स्टेशन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को अपना काम बेहतर तरीके से करने के लिए कहा गया है, ताकि यात्राियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कोरोना काल के पूर्व चलने वाली ट्रेनों को फिर से चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के सांसद की भी चिट्ठी मिली है. पत्र को वरीय अधिकारियों को अग्रसारित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-io-gave-testimony-in-the-gang-war-in-sitaramdera-nitibagh-colony/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा नीतिबाग कॉलोनी में हुई गैंगवार में एसआइ ने दी गवाही

चकाचक दिखा स्टेशन

आद्रा डिवीजन के डीआरएम के आने के कारण पूरे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की गई थी. समूचा स्टेशन चकाचक नजर आ रहा था. इस अवसर पर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने डीआरएम से पुरुषोत्तम, टाटा-छपरा, साउथ बिहार एक्सप्रेस, क्रियायोगा, रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के ठहराव के साथ चांडिल जंक्शन पर साउंड सिस्टम को बेहतर करने और सभी प्लेटफार्म के साथ टिकट काउंटर में ट्रेनों के आवागमन की जानकारी देने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने की मांग की. डीआरएम ने इस संबंध में निर्देश देते हुए इसे तत्काल सुधारने के लिए कहा. डीआरएम को चांडिल के निवासियों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सामूहिक आवेदन भी सौंपा. इस अवसर आद्रा डीविजन के कई अधिकारियों के अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, भाजपा नेता आकाश महतो, प्रभात कुमार पोद्​दार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp