: बेल्डीह बस्ती में वृद्ध ने लगाई फांसी, अस्पताल में मौत
सट्टा में हार गया था 4-5 लाख
रिदय के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि वह शराब पीने का आदी है. साथ ही वह क्रिकेट में सट्टा भी खेला करता है. अबतक वह 4 से 5 लाख रुपये हार चुका है. इधर उसने अपनी बेटी की भी शादी की है. इसके बाद से ही वह आर्थिक रूप से तंग हो गया है. उसकी रोजी-रोटी टेंपो से चलती है. बुधवार को सब्जी की खेती में कीटनाशक दवाई छिड़काव के लिए रखा गया था. उसने पी ली. इसे भी पढ़ें:गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-two-suspects-in-police-custody-on-suspicion-of-being-naxalite/">गिरिडीह: नक्सली होने की आशंका पर दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में [wpse_comments_template]

Leave a Comment