Search

चांडिल : पालना डैम का नहर खुला रहने से खेतों में घुसा पानी, फसलें हो रही बर्बाद

Chandil : चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत अंतर्गत पालना डैम का नहर खुला रहने के कारण मुसरीबेड़ा, खुंटी, कुरली के नहर किनारे खेतों में पानी बह रहा है, जिसकी अब जरूरत भी नहीं है. पालना डैम के नहर से लगातार पानी बहने से गरमा धान की खेतों में पानी जा रहा है, जिसके कारण धान काटने में परेशानी हो रही है. किसान अपने खेत से नाली काट कर पानी निकाल रहें है, ताकि खेत सुखे और वे अपनी कड़ी मेहनत की फसल अच्छी तरह से काट कर समेट सकें. [caption id="attachment_335060" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/chandil-hensakocha-panchayat-.jpg"

alt="" width="600" height="450" /> खेत से नाली काट कर निकाला जा रहा पानी.[/caption] इसे भी पढ़े : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-manipulation-started-in-the-election-of-deputy-chief-everyone-has-their-own-choice/">बेरमो:

उप मुखिया के चुनाव में जोड़-तोड़ शुरू, सभी की अपनी पसंद

नहर में पानी बहने से बेवजह खेतों में पानी जा रहा

गरमा धान की फसल पक कर कटने के लिए तैयार हो गया है. अब गरमा धान की फसल में सिंचाई की जरूरत भी नहीं है. इसके बावजूद नहर को बंद नहीं कराया गया है. नहर में पानी बहने से बेवजह खेतों में पानी जा रहा है. वहीं, किसान गिले खेत से धान की फसल को काटकर कड़ी मेहनत से सुखे जगह पर रख रहे हैं, जिससे फसल का नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसानों को अपने फसल को सुरक्षित घर ले जाने के लिए दोगुना मेहनत करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-air-fare-increased-tremendously-patna-to-delhi-fare-reached-27-thousand/">बिहारः

आसमान छू रहा एयर फेयर, पटना से दिल्ली का किराया पहुंचा 27 हजार

खरिब फसल की बीज बोने में हो रही दिक्कत 

विदित हो कि खेत गिला रहने के कारण खरिब फसल की बीज बोने में भी दिक्कत हो रही है. लगातार नहर में पानी बहने से नहर के किनारे खेतों में पानी घुस रहा है. यहां के मुख्यत फसलों में धान है, जो खरिब फसल में ज्यादातर उगाई जाती है. धान के बीज तैयार करने के लिए सुखे खेत में बीज बोये जाते हैं. लेकिन लगातार नहर में पानी बहने से खेत सुख नहीं रहे हैं, जिससे किसानों को बीज बोने में दिक्कतों हो रही हैं. इसे भी पढ़े : बाढ़">https://lagatar.in/12-people-died-in-assam-and-19-in-meghalaya-due-to-floods-and-landslides-19-lakh-people-affected-in-assam-highest-rainfall-since-1940/">बाढ़

और लैंडस्लाइड से असम में 12 और मेघालय में 19 लोगों की मौत, असम में 19 लाख लोग प्रभावित, 1940 के बाद सबसे ज्यादा बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp