Search

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के लावा में धूमधाम से मनेगी दुर्गा पूजा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के लावा में इस वर्ष दुर्गोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा. दुर्गोत्सव के मौके पर दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा. इसको लेकर लावा दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कमेटी के सदस्य व ग्रामवासियों ने रणनीति बनाई और अनुष्ठान के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू की. इसे भी पढ़ें :सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-villagers-will-stop-rail-on-september-4-if-the-demand-for-train-stoppage-is-not-met/">सोनुवा

: ट्रेन ठहराव की मांग पूरी नहीं होने पर चार सितंबर को ग्रामीण रोकेंगे रेल

मां दुर्गा की प्रतिमा होगी मेले में आकर्षकण का केंद्र

इसकी जानकारी देते हुए कमेटि के महासचिव सागर दास ने कहा कि इस वर्ष लगातार दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष मेले में सबसे आकर्षकण का केंद्र मां दुर्गा की प्रतिमा होगी. उन्होंने बताया कि प्रतिमा का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा शुरू कर दिया गया है. बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष बंशीधर दास, सचिव किशोर दास, दीपक दास, बाबलू दास, मनसू उरांव, तापस, अनिरुद्ध, घासीराम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-durga-puja-central-committee-bans-use-of-plastic-in-pandals/">जमशेदपुर

: दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने पंडाल में प्ला​स्टिक के प्रयोग पर लगाया प्रतिबं​ध
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp