Search

चांडिल : झारखंड बंद के दौरान गोलचक्कर के पास आंदोलनकारियों ने किया सड़क जाम

Chandil (Dilip Kumar) : ओलचिकी हूल बैसी के आह्वान पर मंगलवार को आहूत झारखंड बंद का चांडिल में व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर वाहनों का आवागमन बाधिक करना शुरू कर दिया था. चांडिल गोलचक्कर के पास ओलचिकी हूल बैसी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 32 और 33 को जाम कर दिया. सड़क के बीच पोस्टर लिए कार्यकर्ता संथाली को राज्य का प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, संथाली अकादमी खोलने, संथाली भाषा के शिक्षकों का बहाली करने और ओलचिकी लिपि में पुस्तकों का प्रकाशन कर प्राथमिक स्तर से स्नातकोत्तर तक पठन-पाठन शुरू करने आदि मांग कर रहे हैं. इन्ही मांगों के समर्थन में झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-jharkhand-bandh-effective-railway-track-and-nh-18-jammed/">घाटशिला

: झारखंड बंद का असरदार, रेलवे ट्रैक व एनएच 18 जाम

वाहनों की लगी लंबी कतार

[caption id="attachment_687812" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/04-chandil-2_625-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> सड़क पर लगी वाहनों की कतार.[/caption] राष्ट्रीय राजमार्ग 32 और 33 के संगम स्थल पर सड़क जाम किए जाने के बाद टाटा, रांची, धनबाद और पुरुलिया जाने वाली सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. बैनर और पोस्टर लिए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क के बीच में जुटे हुए हैं. बंद समर्थकों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री वाहनों का परिचालन भी बंद है. सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर चांडिल थाना की पुलिस भी जामस्थल पर मुस्तैद है. जामकर्ताओं ने मानवता का परिचय देते हुए आंदोलन के दौरान एंबुलेंस को सड़क से गुजरने दे रहे हैं. इसके साथ ही अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों का आवागमन बाधित नहीं कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-bandh-has-wide-impact-in-rural-areas-vehicles-are-not-running/">जमशेदपुर

: झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर, नहीं चल रहे हैं वाहन
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp