: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी
आपसी सहयोग से किया जाएगा केंद्र का संचालन
इस अध्ययन केंद्र का संचालन सामाजिक स्तर पर आपसी सहयोग से किया जाएगा. ओलचिकी भाषा की पढ़ाई के लिए यहां दो प्रशिक्षित शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं. यहां असड़ा के शिक्षक सोमचांद सोरेन व गणेश सोरेन क्षेत्र के बच्चों को उनकी मातृभाषा ओलचिकी लिपि की शिक्षा देंगे. इसके साथ ही आधुनिक जमाने में अपनी प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की भी शिक्षा दी जाएगी. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-meeting-of-bjp-rit-mandal-working-committee/">आदित्यपुर: भाजपा आरआईटी मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक
45 बच्चे रहे उपस्थित
विदित हो कि मारांग बुरु ऑल ईतुन असड़ा में पहले दिन अर्थात 10 जुलाई को चौका, टुईडुंगरी, दुबराजपुर, कुरली समेत आसपास के 45 बच्चे उपस्थित थे. बच्चों को पहले दिन अपनी भाषा-संस्कृति की जानकारी दी गई व उनकी रूचि किस ओर है इसकी पड़ताल की गई. शाखा के शुभारंभ के मौके पर असड़ा के सदस्य ठाकुर सोरेन, कृष्णा बेसरा, कुरली गांव के माझीबाबा संजीव टुडू, चौका गांव के माझी बाबा महेंद्र नाथ टुडू, असड़ा के शिक्षक सोमचांद सोरेन व गणेश सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-discussion-on-worship-in-preparation-meeting-of-shri-shri-ram-mandir-durga-committee/">आदित्यपुर: श्रीश्री राम मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी की तैयारी बैठक में पूजा पर हुई चर्चा [wpse_comments_template]

Leave a Comment