Search

चांडिल : एक सरकारी व एक पारा शिक्षक के भरोसे 200 बच्चों की शिक्षा

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कुकड़ू प्रखंड के मध्य विद्यालय सिरूम में शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा कि विद्यालय में वर्तमान समय में 200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. 200 विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में मात्र एक सरकारी शिक्षक व एक पारा शिक्षक कार्यरत हैं. सरकारी शिक्षक प्रधानाध्यापक हैं, जो कार्यालय संबंधित कार्य व अन्य कार्य के कारण बच्चों को पढ़ा नहीं पाते हैं. ऐसे में एक पारा शिक्षक द्वारा वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को एक ही समय में पढ़ाना मुश्किल है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-worship-pandal-will-be-made-in-the-form-of-lord-shiva-chandanpur-in-bengal-will-be-electrically-decorated/">चाईबासा

: भगवान शिव के स्वरूप का बनेगा पूजा पंडाल, बंगाल के चंदनपुर की होगी विद्युत सज्जा 

शिक्षक नहीं रहने के कारण पठन- पाठन में उत्पन्न हो रहा व्यवधान

बच्चों का भविष्य को देखते हुए विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति किया जाना आवश्यक है. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रायः सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक नहीं रहने के कारण पठन- पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है और बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का उचित विकास होता है. सुशिक्षित समाज ही देश की विकास का सबसे बड़ा विकल्प है. इसे भी पढ़े : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-union-ministers-visit-to-singhbhum-area-is-auspicious-for-bjp-and-common-citizens-pawan-shankar-pandey/">बंदगांव

: केंद्रीय मंत्री का सिंहभूम क्षेत्र का दौरा भाजपा व आम नागरिकों के लिए शुभ- पवन शंकर पांडेय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp