Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हजरत मोहम्मद पैगम्बर के जन्मोत्सव पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार रविवार को धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया
गया. मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल बाजार, कपाली, चौड़ा, तिरूलडीह, गौरांगकोचा,
आमड़ा आदि स्थानों में जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर खुशी का इजहार
किया. चांडिल स्थित जामा मस्जिद से निकाले गए जुलूस में शामिल बच्चे,
बुढ़े व जवान सभी उत्साहित नजर
आएं. जुलूस के दौरान धार्मिक झंडे के साथ तिरंगा लहरा रहा
था. जामा मस्जिद से निकल कर जुलूस पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर वापस मस्जिद पहुंचकर समाप्त
हुआ. चांडिल के अलावा
कपाली में भी हर्षोल्लास के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाली
गई. जुलूस निकलने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सलाम
पढ़ी और इसके बाद दुआ
की. मौके पर उलेमाओं ने देश की अमन व अमान के लिए दुआएं
की. इस अवसर पर
कपाली पुराना
टीओपी के नजदीक लंगर ए आम का आयोजन किया
गया. [caption id="attachment_440267" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chandil-Julus-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> कपाली में जुलूस के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस बल.[/caption]
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-divisional-level-principals-meeting-organized-at-saraswati-shishu-vidya-mandir/">बहरागोड़ा
: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संभाग स्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक आयोजित कुकडू प्रखंड के चौडा व तिरूलडीह में निकला जुलूस
कुकडू प्रखंड के
तिरुलडीह एवं चौड़ा में अंजुमन कमेटी के लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी
निकाला. तिरुलडीह गांव से निकाली गई जुलूस चौड़ा गांव के जुलूस में
मिली. इसके बाद दोनों गांव का जुलूस वहां से वापस लौटकर समाप्त
हुआ. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा... आका की आमद मरहबा.... के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता
रहा. जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी देखने को
मिला. चौड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक
रुप से सलाम
पढ़ी. सामूहिक दुआ में देश में अमन-चैन, भाईचारा और विकास की कामना की
गई. [caption id="attachment_440269" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chandil-Julus.jpg"
alt="" width="600" height="593" /> चांडिल बाजार में तिरंगे के साथ जुलूस में शामिल लोग.[/caption]
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-eid-miladunnabi-procession-with-pomp-in-barajamda/">नोवामुंडी
: बड़ाजामदा में धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस हजरत मोहम्मद पैगम्बर ने पूरी दुनिया में अमन व शांति का पैगाम दिया
मौके पर उलेमाओं ने कहा कि हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब इंसानियत व मोहब्बत के पैरोकार
थे. उन्होंने पूरी दुनिया में अमन व शांति का पैगाम
दिया. वहीं ईचागढ़ प्रखंड के
गौरांगकोचा व
आमड़ा में भी हजरत मोहम्मद पैगम्बर के जन्मोत्सव पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला
गया. मौके पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई भी
दी. जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये
थे. सभी स्थानों में जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई
थी. अनुमंडल के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी जुलूस के दौरान
मुश्तैद दिखे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment