Search

Chandil : सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद-उल-अजहा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल, कपाली, तिरुलडीह, चौड़ा, आमडा, गौरांगकोचा, सिंदुरपुर आदि स्थानों में सोमवार को त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. मौके पर मस्जिद और ईदगाहों में मुस्लिम समाज के लोगों ने निर्धारित समय पर सामूहिक रुप से अकीदत के साथ नमाज अदा की. इसके बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में पर्दे के साथ कुर्बानियां पेश की. नूरी मस्जिद तिरुलडीह में पेशे इमाम कारी समीउल्लाह ने लोगों को अकीदत के साथ नमाज पढ़ाई और देश में अमन चैन और तरक्की की दुआ की. इस दौरान पेशे इमाम कारी समीउल्लाह ने बताया कि हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत को अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानियां पेश की और देश में अमन चैन और तरक्की की दुआ की गई. मालूम हो कि ईद के 70 दिन बाद ईद- उल-अजहा (बकरीद) मनाया जाता है. इस दिन कुर्बानी दी जाती है. मुस्लिम समाज के लोगों के लिए बकरीद का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण है. इधर बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद रही. सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-flood-light-football-competition-organised-in-tiruldih/">Chandil

: तिरुलडीह में फ्लड लाइट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp