Search

चांडिल : रांगामाटी चौक से टीकर गांव तक आठ किलोमीटर सड़क जर्जर, बड़े वाहन के फंसने से लग रहा जाम

Chandil : ईचागढ़ प्रखंड में सिल्ली-रांगामाटी सड़क मार्ग रांगामाटी चौक से टीकर गांव तक करीब 8 किमी तक जर्जर है. इससे ग्रामीण व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 8 किमी तक सड़क जर्जर व कीचड़युक्त रहने के कारण बड़े वाहन सड़क पर फंस जा रहे हैं. इसकी वजह से सड़क के दोनों और जाम लग जाती है. उक्त मार्ग पर छोटे चारपहिया वाहनों का आना-जाना लगभग बंद हो गया है. सड़क जर्जर होने के कारण राहगीरों को गोला, सिल्ली, बोकारो, धनबाद, पश्चिम बंगाल जाने के लिए रांगामाटी से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है.

प्रशासन व सरकार जल्द मरम्मत कराए : जिला उपाध्यक्ष

इस संबंध में आजसू के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू ने कहा कि रांगामाटी से टीकर तक करीब 8 किमी सड़क जर्जर व कीचड़युक्त रहने के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही लगभग पूरी तरह बंद है. मोटरसाइकिल सवार उक्त सड़क पर गिरकर घायल भी हो रहे हैं. वहीं छोटे चार पहिया वाहनों का आना-जाना लगभग बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग जर्जर होने के कारण घंटों सड़क के दोनों और जाम लगी रहती है. ईचागढ़ थाना के पेट्रोलिंग में भी पुलिस वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की कि अविलंब 8 किमी जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो और अतिरिक्त दूरी नहीं तय करना पड़े. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp