चांडिल : रांगामाटी चौक से टीकर गांव तक आठ किलोमीटर सड़क जर्जर, बड़े वाहन के फंसने से लग रहा जाम

Chandil : ईचागढ़ प्रखंड में सिल्ली-रांगामाटी सड़क मार्ग रांगामाटी चौक से टीकर गांव तक करीब 8 किमी तक जर्जर है. इससे ग्रामीण व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 8 किमी तक सड़क जर्जर व कीचड़युक्त रहने के कारण बड़े वाहन सड़क पर फंस जा रहे हैं. इसकी वजह से सड़क के दोनों और जाम लग जाती है. उक्त मार्ग पर छोटे चारपहिया वाहनों का आना-जाना लगभग बंद हो गया है. सड़क जर्जर होने के कारण राहगीरों को गोला, सिल्ली, बोकारो, धनबाद, पश्चिम बंगाल जाने के लिए रांगामाटी से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है.
Leave a Comment