Search

चांडिल : अवैध स्क्रैप से लदे दस चक्का ट्रक में बिजली का तार फंसकर टूटा, रात भर बिजली रही गुल

Chandil :  चांडिल डैम रोड स्थित चांडिल अस्पताल के समीप बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे एक अवैध स्क्रैप से लदे दस चक्का ट्रक में बिजली का तार फंस कर टूट गया. इस कारण पूरे चांडिल में रात भर बिजली गुल रही. घटना के बाद ग्रामीणों ने अवैध स्क्रैप से लदे ट्रक को रोका और इसकी सूचना बिजली विभाग के कनीय अभियंता संजय सवैया व मिस्त्री को दी. पुछताछ के दौरान ट्रक चालक ने ग्रामीणों को बताया कि वह स्क्रैप लाद कर ला रहा है. उसने बताया कि वह एनएच 33 किनारे से ट्रक में स्क्रैप को लोड कर गांगुडीह स्थित पंसारी स्टील में पहुंचाने जा रहा था. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rekharani-mahtos-killer-surrenders-in-cjm-court/">आदित्यपुर

: रेखा रानी महतो के हत्यारे ने सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर

चांडिल डैम रोड पर ही खड़ा रहा ट्रक

[caption id="attachment_303541" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/chandil-2.jpg"

alt="" width="600" height="443" /> चांडिल डैम रोड पर ही खड़ा ट्रक.[/caption] ग्रामीणों के अनुसार घटना के एक घंटे बाद पंसारी स्टील कंपनी की तरफ से तीन से चार युवक घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही धमकी देते हुए कहा की ट्रक को छोड़ दें, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा. गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर तक चांडिल डैम रोड पर ही अवैध से लदा ट्रक खड़ा रहा. मालूम हो कि कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा के निर्देश पर एक मई को स्क्रैप टाल पर छापामारी कर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से टाल माफिया डरे और सहमे हुए हैं. फिर भी चांडिल के जयदा, चौका, लुपुंगडीह आदि जगह में बड़े पैमाने पर टाल का कारोबार चल रहा है. इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/jharkhand-news-now-the-election-commissions-notice-to-jmm-mla-basant-soren-also-directed-to-reply-by-may-12/">अब

JMM विधायक बसंत सोरेन को भी चुनाव आयोग का नोटिस, 12 मई तक जवाब देने का निर्देश!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp