Search

चांडिल : 11 हजार वोल्ट के करंट से बिजली मिस्त्री झुलसा, टीएमएच में भर्ती

Chandil :  चौका थाना क्षेत्र के चौका-पातकुम मार्ग रुगड़ी गांव स्थित सिद्धी विनाय कंपनी के समीप रविवार की सुबह करीब 11 हजार वोल्ट बिजली तार के झटके से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया. बिजली मिस्त्री की पहचान चौका के मुसरीबेड़ा गांव निवासी संदीप कुम्हार के रूप में की गयी है. सूत्रों के अनुसार सिद्धी विनाय कंपनी के समीप बिजली तार को मरम्मत करने के लिए बिजली मिस्त्री संदीप कुम्हार बिजली पोल पर चढ़ा था. उसी दौरन बिजली तार से स्पर्श होने पर बिजली का झटका लगने से वह पोल से जमीन पर गिर गया. सूचना मिलते ही समाजसेवी खगेन महतो घटनास्थल पर पहुंचे व उसे इलाज के लिये जमशेदपुर टीएमएच भेज दिया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-two-bike-riders-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle/">चांडिल

: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp