Chandil (Dilip Kumar) : बिजली विभाग द्वारा चांडिल में 11,000 वोल्ट के पुराने तार को बदल कर नए तार लगाए जाने के कारण गुरुवार को तीन घंटे बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान चांडिल प्रखंड क्षेत्र के सिकली, कदमडीह, पाटा, हुमिद, चिलगु, हामसादा चाकुलिया व काटजोड़ में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. विभाग के कनीय अभियंता संजय संवैया ने बताया कि इन क्षेत्र में गाड़े गए नए बिजली के पोल पर तार खींचने का काम किया जाएगा. काम पूरा होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी. कनीय अभियंता ने बताया कि इन क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूर्व की तरह सुचारू रहेगी. इसे भी पढ़े : चतरा">https://lagatar.in/fierce-encounter-between-naxalite-squad-and-security-forces-rewarded-25-lakhs-in-chatra/">चतरा
में 25 लाख के इनामी नक्सली के दस्ते और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ [wpse_comments_template]
चांडिल : कई इलाकों में आज तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली

Leave a Comment