Search

चांडिल : हाथियों का कहर जारी, घर को क्षतिग्रस्त कर खाया धान, फसलों को रौंदा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड क्षेत्र में जगली हाथियों का कहर मंगलवार की रात भी जारी रहा. पालना डैम के निकट डेरा जमाए हाथियों ने कोकेबेड़ा गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने मकानों को क्षतिग्रस्त कर धान को अपना निवाला बनाया और खेतों में लगी सब्जी की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियों के गांव में घुसकर उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण भयभीत हैं और वन विभाग से जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग जंगली हाथियों के झुंड काे वापस जंगल पहुंचा दें. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-chief-requested-the-villagers-to-submit-papers-for-the-construction-of-toilets/">चाईबासा

: मुखिया ने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के लिए कागजात जमा करने का किया अनुरोध

सहमे हुए है लोग

[caption id="attachment_703951" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/chandil-HATHI-UTPAT-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घर के बाहर बिखरा धान.[/caption] हाथियों के झुंड ने कोकेबेड़ा निवासी सुधीर महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे धान को खाया. वहीं गुरूपदो मुंडा के घर से धान निकालकर उसे भी अपना निवाला बनाया. हाथियों के झुंड ने गांव के कार्तिक महतो के खेत में लगी सब्जी की फसल को भी रौंदकर नष्ट कर दिया है. उन्होंने एक एकड़ जमीन पर सब्जी की खेती की थी, जोग पूरा बर्बाद हो गया. इसके अलावा हाथियों के झुंड ने गांव के अन्य कई किसानों के फसल को भी बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार झुंड में दो बच्चा समेत 12 हाथी शामिल है. गांव के अंदर हाथियों के झुंड के पहुंचने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bharatiya-janata-party-launched-a-great-public-relations-campaign/">आदित्यपुर

: भारतीय जनता पार्टी ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

तोड़ चुके हैं दो मकान

[caption id="attachment_703952" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/chandil-HATHI-UTPAT-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सब्जी की खेत को रौंदा[/caption] इसके पूर्व सोमवार की रात भी दो जंगली हाथियों ने तारकुंआ और मुनुकनाली में दो मकानों को ध्वस्त कर चुके हैं. मकानों को ध्वस्त करने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा करने की गुहार लगाई थी, लेकिन दूसरे दिन भी जंगली हाथियों के झुंड ने कोकेबेड़ा में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने के लिए टार्च, पटाखा समेत अन्य सामग्री प्रर्याप्त मात्रा में देने के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हाथी भगाने के लिए प्रशिक्षण देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-chief-requested-the-villagers-to-submit-papers-for-the-construction-of-toilets/">चाईबासा

: मुखिया ने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के लिए कागजात जमा करने का किया अनुरोध
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp