alt="" width="335" height="223" /> क्षतिग्रस्त मकान दिखाते भुक्तभोगी.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-body-of-unknown-person-tied-with-rope-found-near-ntpc/">आदित्यपुर
: एनटीपीसी के समीप रस्सी से बंधा अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
ये हैं भुक्तभोगी
भुक्तभोगी परिवार के लोगों में प्रदीप महतो, बाबी महतो, दलगोविंद लोहरा, लखीचरण लोहरा, बिंदु महतो, मोहन मदन लोहरा, बाउरी महतो, जगन्नाथ महतो, मटाराम महतो, विशेश्वर महतो, चाशनी देवी, गोकुल महतो और गुही लोहरा का मकान शामिल है. हाथियों ने मकान को क्षतिग्रस्त करने के बाद भीतर रखे अनाज को भी नहीं छोड़ा. उसे भी अपना निवाला बनाया. घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह वनकर्मी मुकेश कुमार महतो पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया. साथ ही फार्म भरकर देने के लिये भी कहा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-11-patients-got-free-cataract-operation/">सरायकेला: 11 मरीजों का करवाया गया मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment