Search

चांडिल : सालकुडीह में हाथियों ने दर्जनों मकानों को किया क्षतिग्रस्त

Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड में कहीं न कहीं जंगली हाथी क्षति पहुंचा रहे हैं. कुछ इसी तरह की घटना मंगलवार की देर रात ईचागढ़ प्रखंड के सालुकडीह में देखने को मिली. जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए दर्जनों मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और भीतर रखे अनाज को भी चट कर गया. [caption id="attachment_317461" align="aligncenter" width="335"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/CHA-300x200.jpg"

alt="" width="335" height="223" /> क्षतिग्रस्त मकान दिखाते भुक्तभोगी.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-body-of-unknown-person-tied-with-rope-found-near-ntpc/">आदित्यपुर

: एनटीपीसी के समीप रस्सी से बंधा अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

ये हैं भुक्तभोगी

भुक्तभोगी परिवार के लोगों में प्रदीप महतो, बाबी महतो, दलगोविंद लोहरा, लखीचरण लोहरा, बिंदु महतो, मोहन मदन लोहरा, बाउरी महतो, जगन्नाथ महतो, मटाराम महतो, विशेश्वर महतो, चाशनी देवी, गोकुल महतो और गुही लोहरा का मकान शामिल है. हाथियों ने मकान को क्षतिग्रस्त करने के बाद भीतर रखे अनाज को भी नहीं छोड़ा. उसे भी अपना निवाला बनाया. घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह वनकर्मी मुकेश कुमार महतो पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया. साथ ही फार्म भरकर देने के लिये भी कहा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-11-patients-got-free-cataract-operation/">सरायकेला

: 11 मरीजों का करवाया गया मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp