Search

चांडिल : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ गांव में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया. इसको लेकर लेपाटांड़ हरिमंदिर प्रांगण में गुरुवार को ग्राम सभा आयोजित कर हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद तिरंगे के साथ रैली निकालकर गांव में स्लोगन व नारा लगाते हुए भ्रमण किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मधुमती सिंह मानकी ने किया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी और ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्र के आलोक में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-peace-committee-meeting-organized-in-guwa-police-station-regarding-muharram/">नोवामुंडी

: गुवा थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें

इसके तहत पूरे क्षेत्र में ग्राम सभा कर आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देश भक्ति की भावना सभी नागरिकों में भरने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा लगाने को लेकर चलाएं जा रहे अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया कि अभियान के तहत सभी घरों में तिरंगा फहरे इसको लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में लेपाटांड़ गांव में ग्राम सभा सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर ग्राम प्रधान मधुमती सिंह मानकी, पंचायत सचिव किरण महतो, पशुपति बागची, जेएसएलपीएस के भिवा महतो, झुनु मंडल, गुरूपद सिंह मुंडा, शिशिर प्रमाणिक, सुदाम गोप, कर्ण कैवर्त, अभीमन्यु गोप, गीता देवी, जलेश्वरी गोप, नेपाल गोप, हरेकृष्ण सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp