Chandil (Dilip Kumar) : किसानों को केसीसी लोन देने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चांडिल शाखा और बैंक ऑफ बडौदा के घाघरी शाखा फिसड्डी साबित हो रहा है. इसको लेकर चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराजगी जताया है. बुधवार को चांडिल प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई बीएलबीसी की बैठक में बीडीओ ने किसानों काे केसीसी लोन देने की रफ्तार तेज करने का निर्देश दिया. बैठक की अध्यक्षता वरीय पदाधिकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सरायकेला-खरसावां और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : कोल्हान विवि में सही समय पर नहीं हो रही सत्र की परीक्षा व रिजल्ट : अभाविप
मौके पर बैंकों के शाखावार केसीसी व पीएमईजीपी आवेदनों की समीक्षा की गई. इस अवसर पर पीएमईजीपी के अंतर्गत भेजे गए लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बैंकों के प्रत्येक शाखा को तीन-तीन पीएमईजीपी आवेदन स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया गया. इस अवसर पर चांडिल प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जनसेवक उपस्थित थे.