Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महामंत्री व सचिव के रूप में 108 सदस्यों को मनोनीत किया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा सूची के अनुमोदन और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रभारी जलेश्वर महतो के हस्ताक्षर के बाद रविवार को आदित्यपुर स्थित निरीक्षण भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर नामों की घोषणा की गई. मौके पर जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी परितोष सिंह और प्रिंस सिंह उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : प्रजापति समाज का इतिहास देशप्रेम से ओतप्रोत : अविनाश देव
जिला कमेटी में 20 उपाध्यक्ष
मौके पर जिलाध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि तीनों विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए निष्ठा पूर्वक काम करने वाले कांग्रेसी जनों, खासकर नौजवान, आदिवासी, महिला, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष के पद पर 20 और महासचिव के पद पर 40 नेताओं को कार्यभार दिया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष के रूप में माधव सिंह मानकी, बेबी जायसवाल, दशरथ उपाध्याय, निखिल रंजन महतो, पालाल मुंडा, श्रीराम ठाकुर, राज बागची, अनिल यादव, ऋषि कुमार मिश्रा, सुनील सिंह, रविंद्र मंडल, गंभीर सिंह, अजमल बल्कि, जमील अशरफ बब्बन, विभास चौधरी, विनोद प्रधान, मीरा तिवारी, कैलाश महतो, विजय कुमार दास और रजिया सुल्ताना को मनोनीत किया गया है.
इसे भी पढ़ें : आईएमए हॉल में हुआ इंडियन होम्योपैथी ऑर्गनाइजेशन का सेमिनार
जिला संगठन में 40 महासचिव व 48 सचिव
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के रूप में सिद्धेश्वर उपाध्याय का मनोनयन किया गया है. इसके साथ ही कुल 40 लोगों को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी में कुल 48 लोगों को सचिव बनाया है. जिला कमेटी के प्रवक्ता के रूप में प्रकाश कुमार महतो व धर्मेंद्र कुमार पांडे वत्स को जिम्मेदारी सौंपा गया है. सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए संतोष झा व शुभम महतो को जिला का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकारिणी समिति में जगदीश नारायण चौबे, महेंद्र नाथ मुर्मू, दिवाकर झा, जयराम महतो, मथुर प्रसाद महतो, करुणा सिंह सरदार, उपेंद्र शर्मा, जितेंद्र नाथ मिश्रा, देवांग चंद्र मुखी, टीएन दुबे, फुलकांत झा, समरेंद्र नाथ तिवारी, राजमंगल ठाकुर, शंकर दयाल मिश्रा, प्रमोद सिंह, रोशन खान, दिकू राम मांझी, अरुण कुमार महतो, दारा सिंह, वीरेंद्र महतो, शेख तैयब अली और डॉक्टर वेसरा का नाम शामिल है. इसके अलावा जिला में निवास करने वाले सांसद, विधायक, पार्षद, मेयर, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, सभी मंच, मोर्चा, प्रकोष्ठ, फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष आदि नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.