Dilip Kumar Chandil : चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी स्थित बैंक ऑफ इंडिया घोड़ालिंग शाखा के मुख्य कैशियर राजेंद्र कुमार चावला शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति के बाद बैंक में आयोजित समारोह में सहकर्मियों ने उन्हें विदाई दी. उन्हें उपहार भी दिए. राजेंद्र कुमार चावला पिछले दस साल से बैंक ऑफ इंडिया की घोड़ालिंग शाखा में कार्यरत थे. विदाई समारोह में बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव सांघी, सत्यनारायण आदित्यदेव, कुमार शशिकांत, मिनाक्षी, घोड़ानेगी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य छुटूलाल महतो, पूर्व मुखिया बादल उरांव, राजेंद्र चावला की पत्नी व बेटी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : तेतरियाखंड">https://lagatar.in/tetriakhand-coal-mines-arson-and-firing-case-nia-report-conspiracy-was-hatched-for-extortion/">तेतरियाखंड
कोल माइंस आगजनी व गोलीकांड मामला: NIA की रिपोर्ट, जबरन वसूली के लिए रची गई थी साजिश, अमन साहू का अन्य अपराधिक गिरोह संगठन से भी सांठगांठ
Chandil : बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य कैशियर को दी गई विदाई

Leave a Comment