2025 : पीएम मोदी ने वित्त मंत्री से कहा, सभी तारीफ कर रहे, विपक्ष ने निराशा व्यक्त की
सूख रहा धान का बीज
class="aligncenter wp-image-1008080 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/gyapan1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह बताया गया कि धान उनकी मुख्य फसल है, जिससे उनका परिवार चलता है. पिछले चार-पांच दिनों से केनाल का गेट बंद होने के कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे फसल सूखने लगी है और मिट्टी में दरारें पड़ने लगी हैं. इतना महंगा बीज खरीदकर बोया गया, धान अब पानी की कमी के कारण सूखकर मरने की स्थिति में है.
सामूहिक आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने 30 जनवरी को संबंधित कार्यालय में जाकर मौखिक रूप से अपनी समस्या उठाई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया. इसके बाद किसानों ने एक बार फिर शनिवार को संबंधित कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में केनाल में पानी नहीं छोड़ा गया, तो वे सामूहिक रूप से बृहद आंदोलन शुरू करेंगे. इस मौके पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव अशुदेव महतो, जिला अध्यक्ष राधानाथ कुमार, विष्णु महतो, त्रिलोचन महतो, कालीचरण महतो, राशबिहारी महतो, युधिष्ठिर प्रामाणिक समेत कई किसान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-nirmala-sitharamans-budget-cancer-medicines-medical-equipment-lcd-led-tv-are-cheap/">वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण,LCD, LED टीवी सस्ते… [wpse_comments_template]
Leave a Comment