Search

चांडिलः धार्मिक स्थल पर लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

Dilip Kumar Chandil: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत धार्मिक स्थल पातकुम नवकुंज परिसर में आग लग गई. घटना गुरुवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है. परिसर में आग की लपटें देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. बताया जाता है कि पातकुम गांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन का जागरण था. इसी दौरान रात में आग लग गई. ग्रामीणों ने इसमें असामाजिक तत्वों के हाथ होने की भी आशंका जताई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ईचागढ़ थाना की पुलिस को दी. शुक्रवार की सुबह ईचागढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वहीं नवकुंज आयोजन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पंचायत के मुखिया ने इस संबंध में ईचगढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें – 56">https://lagatar.in/56-thousand-glaciers-melted-65-percent-faster-than-last-decade-200-crore-people-are-at-risk-due-to-shortage-of-fresh-water/">56

हजार ग्लेशियर पिछले दशक की तुलना में 65फीसदी तेजी से पिघले, मीठे पानी की कमी से 200 करोड़ लोगों पर खतरा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp