Search

चांडिल: नीमडीह के गांव में पुआल के ढेर में लगी आग, दमकल वाहन पहुंचा तब बुझी आग

Chandil: सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव टोला मांझीडीह में बुधवार की सुबह करीब 9 बजे लखीकांत महतो के खलियान में रखे पुआल के ढेर में आग लग गई. देखते ही देखते पुआल ढेर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीण युवाओं के सूझबूझ से पुआल ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती गई. इसे भी पढ़ें:  रांची">https://lagatar.in/people-are-troubled-by-the-heat-in-the-surrounding-districts-including-ranchi-it-may-rain-till-april-17-and-18/">रांची

सहित आसपास के जिलों में गर्मी से लोग परेशान, 17 और 18 अप्रैल तक हो सकती बारिश

पीड़ित ने कहा 50 हजार रुपये का पुआल राख

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख असित सिंह पातर गांव पहुंचे. उन्‍होंने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही 45 मिनट के अंदर दमकल वाहन ने मांझी टोला गांव पहुंचकर आग को बुझाया. इस संबंध में पीड़ित लखीकांत महतो ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपये का पुआल जलकर राख हो गया है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-unknown-youths-body-found-in-ghajiya-barrage-many-injury-marks-on-his-neck/">आदित्यपुर

: गजिया बराज में मिला अज्ञात युवक का शव, गले पर कई चोट के निशान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp