Chandil (Dilip Kumar) : सुवर्णरेखा परियोजना के चांडिल बांध का पांच रेडियल गेट गुरुवार को खोल दिया गया था. सुबह 8:30 बजे डैम के पांच रेडियल गेट संख्या 4, 5, 6, 8 और 9 को 10-10 सेमी खोल दिया गया था. दिनभर पांचों रेडियल गेट से पानी छोड़ने के बाद शाम 4:30 बजे बंद कर दिया गया. इस क्षेत्र में मानसून की मूसलाधार बारिश नहीं होने के कारण डैम का जलस्तर बढ़ा नहीं है. गुरुवार को डैम का जलस्तर 178.93 मीटर दर्ज किया गया. सुबह जलस्तर 178.94 मीटर दर्ज किया गया था. सावन के महीने में भी चांडिल डैम का जलस्तर नहीं बढ़ने से विस्थापितों ने राहत की सांस ली है. बरसात के मौसम में ऐसे समय में चांडिल डैम के डूब क्षेत्र के गांवों में डैम का पानी पहुंच जाता था. ऐसे में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण डूब क्षेत्र के कई गांवों के विस्थापित अब तक अपना मकान व गांव नहीं छोड़े हैं. डैम का जलस्तर नहीं बढ़ने के कारण लोग सकुन से अपने गांव में ही रह रहे हैं. परियोजना प्रशासन ने इस वर्ष भी डैम में 183 मीटर तक जल भंडारण करने का निर्णय लिया है. वैसे नया दिशा-निर्देश मिलने के बाद इसे बदला भी जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू में जंगली हाथी ने तोड़ा एक मकान
Leave a Reply