Search

चांडिल : NH-33 पर तीन सड़क हादसे में पांच वाहनों में भिड़ंत, पांच घायल

Dilip Kumar Chandil  :  टाटा-रांची एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र स्थित दिरलौंग के सामने एक ही स्थान पर तीन सड़क हादसे में पांच वाहनों की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये. ये सड़क हादसे गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग समय पर हुई. पहला सड़क हादसा दिरलौंग गांव के यश पट्रोल पंप के पास गुरुवार रात को हुई. इस हादसे में सड़क पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से ठोक दिया. जिसकी वजह से ट्रेलर चालक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया. दूसरा हादसा यश पट्रोल पंप के पास ही हुआ, जहां सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को रात के अंधेरे में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद रात भर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिरलौंग में सड़क पर ही खड़े रह गये. (पढ़ें, धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-city-sp-conducted-flag-march-in-katras-in-view-of-durga-puja/">धनबाद

: सिटी एसपी ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कतरास में किया फ्लैग मार्च)

ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/0f42116d-c5e9-49b4-a454-8c17a361a673.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> तीसरा सड़क हादसा शुक्रवार सुबह उसी स्थान पर हुआ. यहां रांगामाटी से चौका की तरफ जा रहे एक ऑटो को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसके बाद ऑटो सड़क किनारे जाकर पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो चालक और एक सवारी को गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि दो अन्य सवारों को हल्की चोटें आयी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल भेज दिया. घायलों में ईचागढ थाना क्षेत्र के तुता निवासी विभिषण गोराई (ऑटो चालक), सूरज दास और कुश गोराई शामिल हैं. इसके अलावा  उरमाल स्कूल के शिक्षक अमरजीत महतो भी घायल हुए हैं. अमरजीत महतो ट्रेन पकड़ने के लिए चांडिल स्टेशन जा रहे थे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-a-young-man-found-with-his-feet-tied-in-a-pond-near-harmu-chowk/">रांची

: हरमू चौक के पास तालाब से पैर बंधे युवक का शव बरामद,शिनाख्त में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp