- सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को कर रहे आमंत्रित, राहगीर परेशान
Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को फोरलेन करने के दौरान चौका में ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है. ओवर ब्रिज बनाने के दौरान ब्रिज के दोनों ओर सड़क को मिट्टी के बजाय फ्लाई ऐश से भरा गया था. अब बरसात होने पर सड़क पर डाला गया फ्लाई ऐश पानी के साथ बहकर बाहर निकल रहा है. दो दिनों तक हुई बारिश के बाद चौका मोड़ पर ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर फ्लाई ऐश की एक मोटी परत जम गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार अगर फ्लाई ऐश निकलता रहा तो सड़क अंदर से खोखला हो जाएगा और ध्वस्त भी हो सकती है. ओवरब्रिज के नीचे दर्जनों दुकानें लगती है. यहां हर वक्त लोगों की भीड़ लगी रहती है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन सड़क से बहकर निकलते फ्लाई ऐश के मामले में तत्काल संज्ञान नहीं लिया तो आने वाले समय में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पल्स पोलियो अभियान को लेकर एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरुकता रैली
सड़क पर बने गड्ढों से हो रही परेशानी
वहीं बरसात के मौसम में ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को इसका अंदाजा नहीं हो पाता है, जिसके कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. अब तक आधा दर्जन से अधिक वाहन इन गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. इस सड़क पर रोजाना बड़ी संख्या में चार पहिया से लेकर दो पहिया व मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है. ओवरब्रिज के नीचे चाईबासा, सरायकेला, आदित्युपर आदि स्थानों से आने वाली सड़क भी मिलती है. सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक रहने के कारण यह व्यस्ततम सड़कों में से एक है. इस बदहाल सड़क से गुजरने वाले हर आम से लेकर खास तक को परेशानी हो रही है. सड़क पर बने गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए अब तक किसी ने भी पहल नहीं की है. बीते वर्ष भी सड़क पर तालाबनुमा गड्ढा बन गया था. इस कारण कई दुर्घटनाएं हुईं थीं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में कोयला तस्करों के हमले में कांग्रेस नेता का भाई घायल, भर्ती