Dilip Kumar
Chandil (Seraikela-Kharsawan) : पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल के पूर्व देश पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित संताल समाज के लोगों ने पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा की तस्वीर पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
नकुल बेसरा का सामाजिक कार्यों के प्रति योगदान व समर्पण सराहनीय रहा : सुधीर किस्कू
मौके पर समाज के नेता सुधीर किस्कू ने कहा कि पूर्व पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा का सामाजिक कार्यों के प्रति योगदान व समर्पण सराहनीय रहा है. उनकी अतुलनीय कार्यशैली को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. पूर्व देश पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. वर्तमान समय में उनकी कमी समाज को खलती है, लोग उन्हें याद कर रहे है. साथ में पातकोम दिशोम के विभिन्न गांवों के मांझी बाबाओं ने अपने अपने बात को रखा.
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पातकोम दिशोम के विभिन्न गांवों के सामाजिक अगुआ मौजूद थे. मौके पर सोनाराम हांसदा, रामसिंह मुर्मू, सुदामा हेम्ब्रम, जगत नारायण हेम्ब्रम, शिमल बेसरा, कलेबर हेम्ब्रम, रोहीदास मुर्मू, कालीचरण बेसरा, सुमित टुडू, दिनेश मुर्मू, बृहस्पति हांसदा, शिबू किस्कू, संजय हांसदा, संजीत मुर्मु, बोका मांझी, पुटका मांझी, बुद्धदेव उरांव, धर्मु गोप आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]