Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गणेश पूजा की धूम मची है. जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाकर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. मंगलवार को विधि-विधान के साथ लोगों ने विध्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा स्थित यंग स्टार ब्वॉयज क्लब ब्लॉक कैंपस में भव्य पूजा का आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा-अर्चना की व भगवान का आशीर्वाद लिया. समिति की ओर से गणेशोत्सव के मौके पर गौरांगकोचा में मानभूम ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया है. 21 सितंबर काे शाम छह बजे से मानभूम आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम होगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : संयुक्त केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक रविवार को
आकर्षक पूजा पंडाल
अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल समेत रघुनाथपुर, तिरुलडीह समेत अन्य स्थानों में भी गणेश पूजा की धूम है. मंदिरों के अलावा कई स्थानों में भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा-अर्चना किया जा रहा है. अनुमंडल क्षेत्र में युवा व विद्यार्थी वर्ग गणेश पूजा में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं. गौरांगकोचा क्लब के जितेंद्र दत्ता, निर्मल सेन, सचिन राय, सूरजपाल, अभिमन्यु, अशोक सेन, बिमल, आकाश गोप, विकास, दुर्गा प्रमाणिक, आशीष, सिद्धू, सचिन मंडल, आशीष पाल, परीक्षित, जितेन, अमित समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Leave a Reply