Search

चांडिल : प्रेमिका ने रिश्तेदारों संग की प्रेमी की हत्या

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत हंसाडूंगरी स्थित एक सुनसान घर में 16 अक्टूबर की संध्या पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद की थी. शव अधजला और सड़ा-गला था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इसकी जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शव की पहचान 18 वर्षीय छोटू रजक के रूप में की गई है. मृतक छोटू रजक मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर काम करता था. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-three-arrested-jailed-for-stealing-railway-property/">मनोहरपुर

: रेलवे संपत्ति चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, जेल

सोशल मीडिया पर कपाली के रेहाना से हो गई थी दोस्ती

अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि छोटू रजक और कपाली के रेहाना परवीन के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. रेहाना परवीन शादीशुदा महिला है. इसके बाद दोनों दिल्ली में करीब 25 दिनों तक साथ-साथ बिताए थे. रेहाना छोटू को जमशेदपुर भी बुलाती थी और उससे मिलती थी. इस बार रेहाना ने उसे हांसाडुगरी में जलेबी गाछ के पास स्थित अपने घर बुला लिया. घर में चार-पांच दिनों तक उसे अपने साथ रखा. इसे भी पढ़ें : पहली">https://lagatar.in/sohrai-festival-in-ramgarh-for-the-first-time-people-from-bengal-odisha-also-arrived/">पहली

बार रामगढ़ में सोहराई महोत्सव, बंगाल,ओड़िशा से भी पहुंचे लोग

पति, भाई और जीजा के साथ मिलकर की हत्या

इस दौरान रिहाना ने अपने प्रेमी छोटू की हत्या करने की योजना बनाई. उसने पने भाई मो. हुसैन, जीजा मो. सिराज और पति शेखलाल के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया. रात को सुनसान जगह पर एक खाली घर में ईट्टे से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही छोटू के गले और शरीर पर ब्लेड से भी वार किया था. एसडीपीओ ने बताया कि साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया, लेकिन शव पुरी तरह नहीं जली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-telco-workers-union-will-intervene-in-the-petition-filed-in-the-supreme-court-regarding-union-elections/">जमशेदपुर

: यूनियन चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में इंटरवेन करेगी टेल्को वर्कर्स यूनियन

हत्याकांड में इनकी हुई गिरफ्तारी

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए हत्याकांड से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद कपाली के ताज नगर निवासी रेहाना, उसके पति शेख लाल उर्फ एसके लाल, अंसार नगर निवासी मो. हुसैन और मानगो गांधी मैदान चुना कॉलोनी निवासी मो. शेराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शेख लाल के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईटा और पेट्रोल का बोतल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp