Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के
फदलोगोड़ा में पहली बार स्व. बाबा भूतनाथ विशाल
टुसू मेला का आयोजन किया
गया. मेला में दूर दराज से लोग
टुसू प्रतिमा व
चौड़ल के साथ शामिल
हुए. चारों ओर परंपरा की झलक देखने को
मिली. टुसू गीतों पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग कतारबद्ध होकर थिरक रहे
थे. मेला कमेटी की ओर से मेला में पहुंचे
टुसू व
चौड़ल के लिए पुरस्कार भी रखा गया
था. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया
गया. मेला में आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव
हरेलाल महतो, भाजपा के जिला महामंत्री
मधुसुदन गोराई, प्रदीप महतो, प्रबोध उरांव, नारायण महतो समेत कई गणमान्य शामिल
हुए. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-cm-hemant-soren-hoisted-the-flag-said-formation-of-jharkhand-with-sacrifice-and-sacrifice/">दुमका
: सीएम हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, कहा, त्याग व बलिदान से झारखंड का गठन धन्नीगोड़ा के टुसू को मिला पहला पुरस्कार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Chandil-Tusu-Mela-1-750x375.jpg"
alt="" width="750" height="375" /> मेला में
धन्नीगोड़ा के दीपक महतो के
टुसू को पहला पुरस्कार स्वरूप छह हजार रुपये दिया
गया. वहीं पारडीह के मकर
सहिस को दूसरा और
पुनसा के कालू सिंह को तीसरा पुरस्कार
मिला. इसी प्रकार
खोखरो के धीरेंद्र सिंह के
चौड़ल को पहला पुरस्कार स्वरूप तीन हजार रुपये दिया
गया. मेला में शामिल हुए सभी
टुसू व
चौड़ल को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया
गया. मौके पर आयोजित मुर्गा
पाड़ा में भी आकर्षक पुरस्कार रखा गया
था. पहली बार आयोजित मेला को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य शंकर महतो, शंकर मंडल, कमल मुखर्जी,
स्वपन महतो, मनोज मंडल,
तारापदो सेन, आकाश महतो, वीरभद्र सेन, दीपक महतो, सुरेश महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान
रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment