Search

चांडिल : सरकार और विधायक ने विस्थापितों को ठगा : हरेलाल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम में बढ़ते जलस्तर को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने गठबंधन सरकार और ईचागढ़ विधायक पर निशाना साधा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरेलाल महतो ने कहा है कि मौजूदा राज्य सरकार और ईचागढ़ विधायक दोनों ने मिलकर चांडिल डैम के विस्थापितों को ठगने का काम किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं ही चांडिल में आकर घोषणा किया था कि उनकी सरकार गठन के बाद विस्थापितों के हित में विस्थापित आयोग का गठन कर समस्याओं का समाधान करेंगे. लेकिन वह केवल घोषणा तक ही सीमित रह गई हैं और अब चांडिल डैम के विस्थापितों को डूबने के लिए छोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-there-is-only-water-all-around-in-the-sub-division-area-dozens-of-villages-submerged/">चांडिल

: अनुमंडल क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी, दर्जनों गांव जलमग्न

कथनी और करनी में दिख रहा अंतर  

वहीं, विधायक ने भी विस्थापन के मुद्दे पर खूब नौटंकी किया है. हरेलाल महतो ने कहा कि विधायक ने हर बार ज्ञापन सौंपने की नौटंकी किया है. विधायक ने स्वयं विस्थापितों को आश्वासन दिया था कि इस साल 180 मीटर से ज्यादा जलस्तर नहीं बढ़ेगा, लेकिन उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी विस्थापित गांवों में पानी घुसाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. राज्य सरकार और विधायक की इस करतूत को विस्थापित कभी माफ नहीं करें. इसे भी पढ़ें :  चांडिल">https://lagatar.in/chandil-krishna-birthday-celebrated-with-pomp-in-shyam-temple/">चांडिल

: श्याम मंदिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp