: अनुमंडल क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी, दर्जनों गांव जलमग्न
कथनी और करनी में दिख रहा अंतर
वहीं, विधायक ने भी विस्थापन के मुद्दे पर खूब नौटंकी किया है. हरेलाल महतो ने कहा कि विधायक ने हर बार ज्ञापन सौंपने की नौटंकी किया है. विधायक ने स्वयं विस्थापितों को आश्वासन दिया था कि इस साल 180 मीटर से ज्यादा जलस्तर नहीं बढ़ेगा, लेकिन उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी विस्थापित गांवों में पानी घुसाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. राज्य सरकार और विधायक की इस करतूत को विस्थापित कभी माफ नहीं करें. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-krishna-birthday-celebrated-with-pomp-in-shyam-temple/">चांडिल: श्याम मंदिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव [wpse_comments_template]

Leave a Comment