- झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का शिक्षक सम्मान, मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित
Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द ग्रेड 3, ग्रेड 4, ग्रेड 7 की प्रोन्नति दें. इसके साथ ही उन्होंने एमएसीपी से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों का एमएसीपी कितना जरूरत है. एमएसीपी के मुद्दे पर संगठन स्तर पर सरकार के सचिवों से बात हो रही है. एमएसीपी के मुद्दे पर सरकार का निर्णय जल्द आने की संभावना है. वे झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सरायकेला-खरसावां जिला के शिक्षक सम्मान एवं मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल मैदान सिरका, नीमडीह में जिलाध्यक्ष मानिक हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया. मौके पर आशीष मलिक के द्वारा स्वागत संगीत प्रस्तुत किया गया. मंच का संचालन सुधाकर ठाकुर व जयनंदन तिवारी ने किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : झामुमो उलगुलान झारखण्ड की 7 लोस सीट पर चुनाव लडे़गी : कृष्णा मार्डी
लगन और मेहनत से हासिल किया जा सकता सर्वोच्च मुकाम
कार्यक्रम में नीमडीह के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविशंकर महतो ने कहा कि शिक्षक व शिक्षा के क्षेत्र में जो भी काम आता है उसको वे पूर्ण सहयोग के साथ आगे बढ़ाते हैं. शिक्षा के विकास और शिक्षकों के समस्या निदान के लिए वे हमेशा तत्पर्य हैं. जिलाध्यक्ष माणिक हांसदा ने कहा कि संगठन निरंतर शिक्षकों के हित में कार्य कर रही है और आने वाले समय में शिक्षकों की जो भी समस्या होगा उसको संगठन अपने स्तर से हल करने में अपना संपूर्ण योगदान देगा. उन्होंने जिला एवं राज्य स्तर पर संगठन के कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया. कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान ने कहा कि कहा कि अगर कोई शिक्षक अपनी लगन और मेहनत से काम करें तो वह अपना सर्वोच्च मुकाम हासिल कर सकता है एवं सभी काम करते हुए संगठन में भी अपना दायित्व का निर्वहन कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : दंतैल हाथी से रात भर परेशान रहे किरीबुरु और हिल्टॉप के लोग
सम्मानित किए गए सेवानिवृत शिक्षक
शिक्षक सम्मान एवं मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में उपस्थित 30 सेवानिवृत शिक्षकों को अतिथियों के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. संगठन में बेहतर कार्य करने वाले प्रखंड के अध्यक्षों को भी संगठन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को गुमला जिलाध्यक्ष किशोर भगत, गुमला जिला सचिव महावीर गोप, सरायकेला-खरसावां जिला प्रधान सचिव अमित कुमार महतो, संरक्षक सुधीर चंद्र महाकुंड, वरीय उपाध्यक्ष अजीत गोराई, सचिव गुरु प्रसाद महतो और जिला उपाध्यक्ष जयराम सिंह सरदार ने अपने बातों को रखा. इस अवसर पर जवाहरलाल महतो, आनंद माझी, धरम सिंह उरांव, श्रवण कुमार सिन्हा, भानु प्रताप मांझी, विभीषण महतो, प्रफुल्ल माझी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण चंद्र साहू, नंदलाल साहू, मंजूषा महतो, गुरु प्रसाद महतो, गुरुचरण हजाम, नरेंद्र नाथ महतो, मधुसूदन मंडल, देवेन माजी, बलराम सिंह पातर, जोगेंद्र सिंह सरदार, प्रमिला कुमारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थे.