Search

चांडिल : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से लौटने पर श्रीमहंत का भव्य स्वागत

Chandil (Dilip Kumar) : अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर वापस लौटने पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती का भव्य स्वागत किया गया. मंगलवार को ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित राम मंदिर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, सोनारी मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती समेत अन्य संतों का ग्रामीणों ने स्वागत किया. साधु संतों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने भगवा अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया. मौके पर श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर काफी गर्व की अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या, संघर्ष और बलिदान के फलस्वरूप भारतवासियों को नवनिर्मित भव्य राम मंदिर देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत का प्रतिबिंब है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-general-manager-of-south-east-railway-inspected-chandil-station/">चांडिल

: दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया चांडिल स्टेशन का निरीक्षण

विहिप कार्यकर्ताओं का हुआ अभिनंदन

विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में अयोध्या गए कोल्हान प्रमंडल के संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, सरायकेला-खरसावां जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, सतीश कुमार, अरुण गोराई, मानीक मंडल, पूर्ण चंद्र बाबा के लौटन पर नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी हनुमान मंदिर में राम भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. मौके पर अयोध्या जाने वालों को चंदन टीका लगाकर और आरती कर स्वागत किया गया. इसके साथ ही नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपूर में सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विदित हो कि पिछले दो फरवरी को सरायकेला-खरसावां जिला के विश्व हिंदू परिषद से जुड़े 25 कार्यकर्ताओं का पहला जत्था अयोध्या पहुंचकर राम लला का दर्शन किया. इसके साथ ही सभी भक्तों ने सरयू नदी में स्नान करने के बाद सभी हनुमान गढ़ी में प्रभु हनुमान के दर्शन-पूजन करने के बाद प्रभु श्री राम के नव निर्मित विशाल और भव्य मंदिर में पहुंच सभी राम भक्तों ने अपने ईष्टदेव का दर्शन-पूजन किया. भक्तों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर वहां रखे विशाल चरण पादुका का दर्शन किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp