Chandil (Dilip Kumar) : खेलो झारखंड योग प्रतियोगिता में सरायकेला जिले के कुकड़ू के बच्चों ने दो गोल्ड मेडल और कुश्ती में दो सिल्वर व तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है. रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 के योग और कुश्ती प्रतियोगिता में कुकड़ू प्रखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दो गोल्ड और कुश्ती प्रतियोगिता में दो सिल्वर व तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अंडर 14 बालिका वर्ग के योग प्रतियोगिता में मामनी महतो (मध्य विद्यालय पांड्रा) ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं योग अंडर 14 बालक वर्ग में प्रवीन कुमार महतो (मध्य विद्यालय पांड्रा ) ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. दोनों ही बच्चे लगातार इस वर्ष राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : तालाब में डूबने से एक की मौत
कुश्ती में भी शानदार प्रदर्शन
कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका 62 केजी भार वर्ग में काजल कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा) ने सिल्वर मेडल जीता है. जबकि 30 केजी भार वर्ग में तनुका महतो (उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. अंडर 14 बालक 35 केजी वर्ग में तरुणेश पांडे और 38 केजी वर्ग में जयचांद महतो (उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं अंडर 17 बालिका 40 केजी वर्ग रीमा सिंह मुंडा (मध्य विद्यालय डाटम) ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के कैंप के लिए चयन हुआ है. जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो ने उक्त जानकारी दी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण महतो, मध्य विद्यालय पांड्रा के प्रधानाध्यापक गजाधर बैठा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला शिक्षा विभाग की खेल संयोजिका, सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची: JCI यूथ ने ओल्ड एज होम में वाटर फिल्टर लगवाया
Leave a Reply