Search

चांडिल : गुरुपद मार्डी बने ईचागढ़ के प्रखंड प्रमुख व दीपक कुमार साव बने उप प्रमुख

Chandil : सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में ईचागढ़ प्रखंड के लिए प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव हुआ. प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव में ईचागढ़ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने वोट किया. जिसमें गुरुपद मार्डी को प्रमुख व दीपक कुमार साव को उप प्रमुख चुना गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह चांडिल एसडीएओ रंजीत लोहरा ने टीकर  पंचायत के पंसस गुरुपद मार्डी को निर्वाचित घोषित किया. प्रमुख पद के लिए गुरुपद मार्डी को 10 मत मिले. वही अर्चना सिंह मुंडा को 5 मत प्राप्त हुआ एवं 2 वोट रिजेक्ट हुआ. इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-villagers-made-aware-about-prohibition-of-alcohol-in-potka-panchayat-building/">जादूगोड़ा

: पोटका पंचायत भवन में शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

दीपक कुमार साव को उप प्रमुख बनाया गया

एसडीएओ रंजीत लोहरा ने सभी नव निर्वाचित पंचायत समिति प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. वही सोड़ो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार साव को उप प्रमुख बनाया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रमुख गुरुपद मार्डी ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का काम करुंगा . इसे भी पढ़ें :खरसांवा">https://lagatar.in/kharsanwal-sonaram-bodra-became-zip-president-seraikela-district/">खरसांवा

  : सोनाराम बोदरा बने सरायकेला जिला के जिप अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp