चांडिल: चिलगू के पास हाईवा ने बाईक को मारा धक्का, दो लोग हुए घायल

Jamshedpur / Chandil : चिलगू के पास शुक्रवार को हाईवा डंपर ने बाईक सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में चांडिल थाना के घोड़ानेगी निवासी सुजीत महतो और अमित महतो घायल हो गए. दोनों की उम्र 24 वर्ष है. वहां से एक कंपनी के कर्मचारी ने दानों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सुजीत महतो के सिर और पेट में अधिक चोट लगी है. उसके पेट में छ्ह टांके लगाए गए हैं. अमित को हल्की चोट लगी है. अमित बाईक चला रहा था और सुजीत पीछे बैठा था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment