Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइटों से आवागमन करने वाले यात्रियों ओर वाहन चालकों को सहुलियत हो रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से एनएच 33 पर बने ओवर ब्रिज के चौका गांव की ओर लगी स्ट्रीट लाइटों को कुछ दिनों तक जलने के बाद एक बार फिर ग्रहण लग गया है. जमशेदपुर से रांची जाने की ओर मेन रोड पर शुरुआत की करीब 20 लाइट और सर्विस रोड के दो लाइट नहीं जल रही है.
अंधेरे के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी
स्ट्रीट लाइट खराब रहने की वजह से रात में सफर करने वाले यात्रियों को अंधेरे में सर्विस रोड का अंदाजा नहीं मिलता है. ऐसे में या तो वे मेन रोड पर आगे निकल जा रहे हैं या अचानक वाहन मोड़ने के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सर्विस रोड के प्रारंभ होने वाले स्थान पर किसी प्रकार का साइनेज वाला बोर्ड भी नहीं लगा है. बोर्ड नहीं लगा रहने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं मिल रहीं सुविधाएं
चांडिल गोलचक्कर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को छोड़कर टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को फोरलेन बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. इस फोरलेन टोल रोड पर आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ वाहन चालकों को कई प्रकार की सुविधाएं भी देना है. सड़क पर टोल टेक्स की वसूली दो वर्ष पहले से ही शुरू हो गई है, लेकिन यात्रियों को मिलने वाली कई सुविधाओं को अबतक शुरू नहीं किया गया है. सड़क पर जरूरत के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. लेकिन अधिकांश स्थानों में लाइट जलाई नहीं जाती है. वहीं जेब्रा क्रॉसिंग वाले स्थानों में ब्लींकर लाइट लगाया गया है. अधिकांश जेब्रा क्रॉसिंग में दोनों ब्लींकर लाइट नहीं जलती है. यात्रियों को मिलने वाली शौचालय और वाहन चालकों कों विश्राम गृह की सुविधा भी अबतक नहीं मिल पाया है. कई बार लोगों से संबंधित लोगों से इसकी शिकायत भी किया, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अबतक नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें : निशिकांत की शिकायत, प्रचार खत्म होने के बाद भी कई मंत्री और सांसद देवघर में जमे हुए हैं
Leave a Reply