Search

चांडिल : ईचागढ़ में विस्थापितों के बीच हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण ईचागढ़ प्रखंड के दर्जनभर गांव जलमग्न होने की जानकारी के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने प्रभावित विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. नाव पर बैठकर हरेलाल महतो ने ईचागढ़, कालीचामदा, बाबू चामदा, उदल आदि गांवों में जाकर विस्थापितों से मुलाकात की और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने विस्थापितों के बीच चूड़ा, गुड़, मुड़ी, बिस्कुट, पानी बोतल आदि का वितरण किया. इस दौरान हरेलाल महतो ईचागढ़ गांव में अपने नाव से गांव में जाकर घरों में कैद हुए लोगों से मुलाकात की और बाहर सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सभी प्रकार से मदद करने की बात कही. [caption id="attachment_395410" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chandil-Flood-Rahat-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राहत सामग्री बांटते हरेलाल महतो व अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-cm-raghuvar-inspected-the-flood-affected-areas/">जमशेदपुर

: पूर्व सीएम रघुवर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

बगैर पूर्व सूचना के डैम का जलस्तर बढ़ाना अमानवीय व्यवहार - हरेलाल महतो

उन्होंने जरूरत के मुताबिक लोगों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया. मौके पर उन्होंने कहा कि बगैर पूर्व सूचना के डैम का जलस्तर अचानक बढ़ा देना, अमानवीय व्यवहार है. जलस्तर बढ़ाने से पहले प्रशासन को विस्थापित गांवों में सूचना देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब विस्थापितों को उनका हक अधिकार मिला ही नहीं है तो फिर उनके घरों को डुबाना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा विस्थापितों की ओर से जो भी निर्णय होगा, उसका आजसू पार्टी समर्थन करेगी. यदि विस्थापित आंदोलन करना चाहते हैं तो उस आंदोलन को आजसू पार्टी का पूर्ण समर्थन रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp