Search

चांडिल : राज स्पोर्टिंग सिरकाडीह को हराकर हरिपद स्पोर्टिंग दारुदा बना विजेता

Chandil : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के नया फुटबॉल मैदान सपादा-चानो में रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव मौजूद थे. प्रतियोगिता का फाइनल राज स्पोर्टिंग सिरकाडीह बनाम हरिपद स्पोर्टिंग दारुदा के बीच खेला गया. इसमें हरिपद स्पोर्टिंग दारुदा की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हरिपद स्पोर्टिंग दारुदा को 20 हजार, द्वितीय पुरस्कार राज स्पोर्टिंग सिरकाडीह को 15 हजार, तृतीय पुरस्कार एसएससी पोइलौंग को 10 हजार और चतुर्थ पुरस्कार तिरुलडीह एफसी को 10 हजार रुपए दिया गया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड

में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि नियमित खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेलकूद में अनुशासन का पालन करना अत्यंत जरुरी है. पढ़ाई के साथ ही युवा वर्ग को खेल में भी पर्याप्त समय देना चाहिए. मौके पर खेल अध्यक्ष भूतनाथ सिंह मानकी, खेल सचिव अशोक सिंह, गौरांग प्रामाणिक, कैलाश गोराई, शशधर सिंह मुंडा, छूटू सिंह मुंडा, रोजगार सेवक शंभूनाथ सिंह मुंडा, रंजन प्रामाणिक, सिदाम कालिंदी, बसंत सिंह मुंडा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp