Chandil (Dilip Kumar) : हमलोग चुनाव हारे हैं, लेकिन मैदान नहीं. हमारा मैदान सुरक्षित है. हार स्वीकार है लेकिन ईचागढ़ वासियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. जनसेवा का कार्य जारी रहेगा. अब दोगुनी ऊर्जा के साथ जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे. उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहीं.
नए सिरे से होगा संगठन का पुनर्गठन
शुक्रवार को चांडिल प्रखंड के भादूडीह में आजसू पार्टी की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में चुनाव में मिली हार के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ में आजसू पार्टी चुनाव में हारने के बावजूद आगे बढ़ता जा रहा है. समीक्षा बैठक के दौरान नए सिरे से संगठन के पुनर्गठन की चर्चा हुई. जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. वहीं, जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए, जो जनसमस्याओं को लेकर सीधे सरकारी कार्यालयों में दस्तक देंगे.
यह थे उपस्थित
मौके पर सत्यनारायण महतो रविशंकर मौर्या, जिला परिषद असित सिंह पात्र, अशोक साव उर्फ मांझी साव, बैद्यनाथ महतो, नयन सिंह मुंडा, अमूल्य महतो, दुर्गा महतो, अमला मुर्मू, बासुदेव प्रमाणिक, गौरी लायक, मनोरंजन ठाकुर, ज्योतिलाल माहली, राकेश रंजन महतो, गुरुपद सोरेन, पुलक सथपति, भोला नाथ महतो, बुलेट नाग, दुर्योधन गोप, अरुण महतो, दिगंबर सिंह सरदार, बुद्धेश्वर महतो, गोपेश महतो, कृष्णा पोद्दार, प्रदीप गिरी, कामदेव दास, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अवैध नकली लॉटरी और प्रदूषण के खिलाफ गुरुचरण साव ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Leave a Reply