Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके कारण मौसम सुहावना हो गया. लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की. गुरुवार की सुबह से मौसम सामान्य था. दिन में धूप खिली थी और आसमान भी साफ था. दोपहर होते ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे और देखते ही देखते गरज के साथ बारिश होने लगी. झमाझम हुई बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. वैसे पिछले तीन दिनों से दोपहर बाद तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है.
10 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. धूप-छांव के बीच तेज हवा चलने के साथ बारिश होगी. इसके बाद 11 और 12 जून को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. तेज बारिश होने से क्षेत्र के नदी-नालों और तालाबों के साथ अन्य जलस्रोतों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर रोज तेज हवा के साथ हो रही बारिश का असर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर दिखाई दे रहा है. हवा चलने के साथ ही बिजली गुल हो जा रही है. रोज हो रही बारिश के कारण गरमा धान लगाने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई किसानों का धान खेत में ही है, जबकि कई किसान धान काटकर खलिहान तक पहुंचा चुके हैं
इसे भी पढ़ें-देवघर : बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार
Leave a Reply