Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है. रोज किसी न किसी क्षेत्र में हाथियों के उत्पात की खबर आती रहती है. जंगली हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात रसुनिया गांव के एक खेत में लगी धान की फसल को अपना निवाला बनाया.
तीन बीघा में लगी धान की फसल बर्बाद
मिली जानकारी के अनुसार रसुनिया गांव के लालटू महतो के खेत में 17 की संख्या में जंगली हाथियों ने धावा बोला. हाथियों ने खेत में लगी धान की फसल को अपना निवाला बनाया और रौंदकर बर्बाद भी किया. पीड़ित लालटू महतो ने बताया कि हाथियों ने तीन बीघा में लगी धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उन्होंने बताया कि समय पर बारिश नहीं होने के कारण काफी मेहनत से धान की फसल उपजाई थी. खेती नष्ट होने के बाद अब उनके समक्ष सालभर खाने के लिए अनाज की कमी होगी. उन्होंने वन विभाग से समुचित मुआवजा देते हुए तत्काल जंगली हाथी की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है.
डैम के किनारे पहाड़ पर हाथियों के झुंड का डेरा
उल्लेखनीय हैं कि चांडिल प्रखंड के रसुनिया के पास डैम के किनारे पहाड़ पर डेरा जमाए हाथियों के झुंड भी रोज किसी क्षेत्र में धावा बोल रहे हैं. कभी अलग-अलग झुंडों में बंटकर तो कभी एक साथ क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उस झुंड में 17 की संख्या में जंगली हाथी हैं. लगातार दो दिन झुंड के दो हाथी ने पहले गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी और दूसरे दिन गांगुडीह डैम कॉलोनी में धावा बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. वहीं तीन की संख्या में एक झुंड नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : 51 की हुईं ऐश्वर्या, आज भी हैं बला की खूबसूरत
Leave a Reply