Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मानकीडीह टोला बाबूडीह में अपनी दूसरी पत्नी को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी पति कमलाकांत माझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गुरुवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना से मिली जानकारी के अनुसार बाबूडीह निवासी 30 बर्षीय कमलाकांत माझी की दो पत्नियाँ है. दुसरी पत्नी पर उसे दूसरे लड़के के साथ अवैध संबंध रहने का शक था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jaherthan-committee-expressed-happiness-by-distributing-laddus-on-draupadi-murmu-becoming-the-president/">जमशेदपुर
: जाहेरथान कमिटी ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर लडूडू बांटकर खुशी का ईजहार किया इसी संदेह से 19 जुलाई को जब उसकी दूसरी पत्नी सुरूबली गांव में ही अपने मायके में खटीया पर सोई हुई थी तभी उसने गला, पीठ एवं छाती में चाकू से वार कर घायल कर दिया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम जमशेदपुर मे भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में घायल सुरूबली माझी के बयान पर ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले के अनुसंधान के क्रम में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति कमलाकांत माझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]
चांडिल : पत्नी को चाकू मारकर घायल करने के आरोप में पति गया जेल

Leave a Comment