: जिला परिषद की आय वृद्धि की संभावना तलाशने चांडिल पहुंचे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
चांडिल : पुनर्वास नीति के अवधि विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री से मिली ईचागढ़ विधायक
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम के विस्थापितों के लिए बनाई गई पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 की अवधि मार्च 2022 को समाप्त हो चुकी है. अवधि समाप्त होने के तीन माह बाद भी इसका अवधि विस्तार नहीं किया गया है और न ही नई नीति ही लागू की गई है. इस मामले को लेकर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 की अवधि विस्तार करने, चांडिल डैम में 180 मीटर से नीचे जलस्तर रखने व पुनर्वास मद में संभावित 50 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-president-and-vice-president-reached-chandil-to-explore-the-possibility-of-increasing-the-income-of-the-zilla-parishad/">चांडिल
: जिला परिषद की आय वृद्धि की संभावना तलाशने चांडिल पहुंचे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
: जिला परिषद की आय वृद्धि की संभावना तलाशने चांडिल पहुंचे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

Leave a Comment