Search

चांडिल : अवैध रूप से बालू ले जा रहे हाइवा को ईचागढ़ पुलिस ने किया जब्त

Chandil (Dilip Kumar) : अवैध कारोबार के खिलाफ ईचागढ़ थाना पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस बल ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के टीकर से गुरुवार को सुबह अवैध रूप से बालू ले जाते एक हाइवा को पकड़ा है. पुलिस द्वारा हाइवा को रोके जाने के बाद वाहन का चालक मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त रूप अपनाई हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस टीम को सफलता भी मिल रही है. उन्होंने कहा की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को टीकर में छापामारी कर अवैध रूप से बालू ले जाते हाइवा को पकड़ा गया है. उन्होंने आशंका जताई है कि बालू का वैध चालान नहीं रहने के कारण हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अग्रेतर पर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-student-rolled-down-stairs-in-dbms-high-school-school-management-silent-even-after-ear-cut/">जमशेदपुर

: डीबीएमएस हाई स्कूल में सीढ़ी से लुढ़का छात्र, कान कटने के बाद भी स्कूल प्रबंधन मौन

कब थमेगा बालू का अवैध कारोबार

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार चरम पर है. पुलिस की टीम छापेमारी अभियान चलाकर आए दिन अवैध रूप से बालू ले जाते वाहनों को जब्त कर रही है. बावजूद इसके बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के उपायुक्त ने भी अवैध रूप से किए जा रहे बालू की तस्करी रोकने के लिए टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना क्षेत्र स्थित चावलीबासा के सामने चेक नाका लगाने का निर्देश दिया है. हालांकि अबतक चेक नाका नहीं लगाया जा सका है. क्षेत्र में हो रही अवैध बालू कारोबार के खिलाफ आए दिन विभिन्न मंचों से आवाज उठती रही है कि कब थमेगा बालू का अवैध कारोबार. इस गोरखधंधे पर कब लगेगा प्रतिबंध. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp