Search

चांडिल : इच्छापुरम शनिदेव मंदिर वार्षिक महोत्सव 28 जून को

Chandil : चांडिल डैम रोड स्थित पुनर्वास कार्यालय के समीप शनि मंदिर में 28 जून को इच्छापुरम शनिदेव मंदिर वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर म. भगवान शनिदेव जी के जन्मोत्सव के मौके पर सुबह से पूजा-अर्चना, हवन वेदी विशेष पूजन व शाम को महा आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-officers-of-many-organizations-will-represent-the-district-in-one-day-convention-in-ranchi/">चाईबासा

: रांची में एक दिवसीय अधिवेशन में कई संगठन के पदाधिकारी करेंगे जिला का प्रतिनिधित्व

29 जून को महाभंडारा का आयोजन

वहीं, पंडित राकेश महाराज ने बताया कि 29 जून को दोपहर 12 बजे से महाभंडारा का आयोजन किया गया है. साथ ही इस महोत्सव में 29 जून बुधवार को शाम सात बजे से टाटानगर के प्रसिद्ध भक्ति सागर भजन ग्रुप गायक प्रभोजोत उर्फ मन्नी व मिली मुखर्जी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुति की जाएगी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-dumkas-dular-marandi-will-leave-for-sweden-tonight-for-an-international-friendly-womens-football-match/">रांची

: दुमका की दुलार मरांडी अंतर्राष्ट्रीय मैत्री महिला फुटबॉल मैच के लिए आज रात स्वीडन रवाना होंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp