Chandil (Dilip Kumar) : जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में तेजी से अभियान चला रहे हैं. नशा मुक्ति अभियान में चांडिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात ही छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दलमा के तराई में बसे काठजोड़ गांव में अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. काठजोड़ गांव में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाया जाता था. पुलिस की छापामारी की भनक लगते ही शराब भट्ठी संचालक भाग गए.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पांच करोड़ की लागत से बनी हरिओमनगर मुख्य सड़क एक साल में ही जर्जर, डीसी ने दिये जांच के आदेश
800 किलो जावा महुआ किया नष्ट
पुलिस ने अपने अभियान के दौरान काठजोड़ में अवैध शराब भट्टी से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. वहीं भट्ठी में 800 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. इसके साथ भट्ठी को पूरी तरह से ध्वस्त कर शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार सभी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. विदित हो कि जिला पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : INDIA गठबंधन ने 14 टीवी पत्रकारों के बॉयकाट वाली लिस्ट जारी की, भाजपा सहित पत्रकारों के संगठन ने विरोध जताया
जारी रहेगा अभियान
इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने नशा का कारोबार करने वालों को इस गौरखधंधे को छोड़ने की हिदायत दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि नशा जहां समाज को धीरे-धीरे खोखला कर रहा है, वहीं आने वाली पीढ़ी को भी कमजोर और पंगु बना रहा है. उन्होंने समाज के गणमान्यों से भी इस दिशा में पहल करते हुए नशा मुक्ति अभियान को मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है. नशा का कारोबार चाहे किसी भी प्रकार को थाना क्षेत्र में चलने नहीं दिया जाएगा.