: संसद भवन घेराव में दिखा युवाओं का आक्रोश
दो पिकअप वैन भी जब्त
छापामारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात की गई छापामारी अभियान में पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की 70 पेटी अंग्रेजी शराब की भरी बोतलों के साथ, 44 पेटी शीशा का बोतल, ढक्कन, अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर, बोतलों में लगाए जाने वाले सील का रैपर और दो प्लास्टिक का ड्रम, इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. इस दौरान टीम ने बीयर से भरी पेटी भी बरामद की है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-female-clerk-of-lrdc-office-arrested-taking-bribe-of-rs-8-thousand/">Adityapur: एलआरडीसी कार्यालय की महिला लिपिक 8 हजार घूस लेते गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment