Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान में करीब एक लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया. ईचागढ़ के अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो और थाना प्रभारी गौरव मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान ईचागढ़ प्रखंड के खोखरो में बालू का अवैध भंडारण मिला है. जांच के बाद यहां अवैध रूप से भंडारण किया गया लगभग एक लाख सीएफटी बालू मिला है. बालू का अवैध कारोबार करने वाले अज्ञात लोगों ने बालू को नदी से उठाकर अवैध रूप भंडारण कर रखा था. इस अवैध बालू को जब्त कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-wild-elephants-started-again-broke-two-houses/">चांडिल
: जंगली हाथियों का उत्पात फिर शुरू, दो मकान तोड़े [wpse_comments_template]
चांडिल : विशेष अभियान में ईचागढ़ के खोखरों से एक लाख सीएफटी बालू जब्त

Leave a Comment