Search

चांडिल : रामनवमी में महाआरती सह भजन संध्या में महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Chandil : श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा कॉलेज मोड़ चांडिल के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर आयोजित महाआरती सह भजन संध्या कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं महिलाएं पूरे मैदान में भर गईं. अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित महाआरती की शुरुआत अखाड़ा समिति के अध्यक्ष संजय चौधरी, समाजसेवीका पुनम देवी, सपन साव, समिति के गणेश वर्मा, मनोज राय एवं पिन्टू वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं प्रसिद्ध भजन गायक रवि शर्मा एवं गायिका रूबी रबिन्द्र ने प्रभु राम एवं बजरंगबली के भजन प्रस्तुत किए. जिससे पुरा मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण राममय हो गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-minister-champai-and-former-mla-arvind-reached-the-stage-of-the-central-committee-juggling-till-late-night/">आदित्यपुर

: केंद्रीय कमेटी के मंच पर पहुंचे मंत्री चम्पई व पूर्व विधायक अरविंद, देर रात तक चला करतबबाजी
सभी महिला पुरुष जय श्री राम का नारा लगाते हुए झूमते नाचते रहे. साथ ही इस वर्ष अयोध्या राम मंदिर के तर्ज पर बना राम दरबार का स्वरुप मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा. महारतीं के बाद विशाल भंडारा मे तकरीबन तीन हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. अखाड़ा अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि आगामी 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर दोपहर ढाई बजे बजे कॉलेज मोड़ स्तिथ हनुमान मंदिर से विशाल एवं भव्य झंडा जुलुस निकलेगा. इस अवसर पर मोना दरीपा, समीर कुंडू, विवेक शर्मा, जोगेश जायसवाल, अरुप दां, मनोजसिन्हा, दिनेश भगत आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp