Search

चांडिल : तामोलिया में विधायक सविता महतो ने चार योजनाओं के शिलापट्ट का किया अनावरण

Chandil : चांडिल प्रखंड के तामोलिया पंचायत में शुक्रवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने 15वें वित्त आयोग निधि के तहत चार योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने तामोलिया की मुख्य सड़क किनारे 700 फीट नाली, देवनगर टोला में 200 फीट पीसीसी, तामोलिया गोसाईतल जाहेरथान में 230 फीट चहारदीवारी निर्माण व तामोलिया के स्काई लैंड टोला में 200 मीटर पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि यह चारों योजना से तामोलिया के लोगों को नाली, सड़क की समस्या से निजाद मिलेगी. मौके पर जिला परिषद मधुसूदन गोराई, सुकुमार गोराई, क़ाबलु महतो, आकाश महतो, मो. अरशद आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/seraikela-khasawan-population-10-65-lakh-three-recognized-colleges-and-63-liquor-shops/">सरायकेला-खरसावां

: आबादी 10.65 लाख, मान्यता प्राप्त कॉलेज तीन और शराब की दुकानें 63
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp